Israel-Palestine War: इजराइल से निकली टैंकर की सेना, गाजा में ले रही आतंकियों से टक्कर
Operation Iron Swords in Full Swing, जेरूसलम: इजरायल का ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स (Operation Iron Swords) पूरे जोर पर जारी है. हमास के आतंकवादी समूह के हमलों ( Hamas terrorists attacks) के बाद इजरायल की कार्रवाई में 198 लोग मरे,1600 से अधिक घायल हुए हैं. इसके फुटेज सामने आए हैं.