Video: तेज धमाके के साथ आईटी कंपनी में फटा एसी, पल झपकते ही आग की लपटों में घिरी इमारत
प्रदीप कुमार राघव Sat, 01 Jun 2024-4:42 pm,
AC Blast in Noida IT Company: गर्मी से राहत देने वाले AC इन दिनों हादसों का सबब बन रहे हैं. भीषण गर्मी से AC में ब्लास्ट हो रहे और आग लगने का कारण बन रहे हैं. ताजा मामला नोएडा सेक्टर 63 स्थित एक आईटी कंपनी का है जहां विंडो एसी में धमाके के बाद आग पूरी इमारत में फैलने लगी. बड़ी मुश्किल से कर्मचारियों का रेस्क्यू किया गया.