India`s First Donkey Farm : IT इंजीनियर ने नौकरी छोड़ शुरू किया डंकी फार्म, लाखों में होती है कमाई

Jun 17, 2022, 17:23 PM IST

बीते कुछ बरसों से तरह-तरह की नई स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले रही हैं तो लोग भी स्वास्थ्य और सुंदरता को लेकर कुछ ज्यादा ही जागरुक भी हो गए...हेल्थ एंड ब्यूटी के लिए ये खाना चाहिए ....ये इस्तेमाल करना चाहिए...वो नहीं करना चाहिए ....हर जगह इस पर चर्चा होती रहती है...लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस दौड़ में अब गधी का दूध भी एंट्री कर चुका है. जी हां, गधी के दूध का बिजनेस कर आप करोड़पति बन सकते हैं. क्योंकि जहां गाय, भैंस और बकरी का दूध 100 रुपये किलो तक बिकता है तो वहीं गधी का दूध पांच-सात हजार रुपये लीटर तक बिकता है. बस जब यही बात पेशे से इंजीनियर श्रीनिवासन गौड़ा के दिमाग में घर कर गई तो उन्होंने आईटी इंजीनियर की नौकरी छोड़ गधी की दूध का बिजनेस करने का फैसला कर लिया. उन्होंने करीब 42 लाख रुपये की लागत से Donkey Milk Farm खोला है, इसमें 20 गधिया हैं. यह देश का पहला डंकी मिल्क फार्म है जहां गधा पालन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. श्रीनिवास का कहना है कि गधी के दूध की बहुत मांग है. उनके पास अब तक 17 लाख रुपये के ऑर्डर आ चुके हैं. वे गधी का दूध पैकिंग करके बेचेंगे. उन्‍होंने 30 मिलीलीटर पैक की कीमत 150 रुपये रखी है. श्रीनिवास गौड़ा का दावा है कि मॉल, शॉप्‍स और सुपर मार्केट में गधी के दूध के ये पैकेट बिकेंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link