IT Raid Video: रिमझिम इस्पात, जूही एलाय पर कसा IT का शिकंजा, समूह के करीब 35 दुकानों पर हुई छापेमारी
पूजा सिंह Mon, 02 Dec 2024-2:29 pm,
Rimjhim Ispat IT Raid Video: लोहा, स्टील और स्क्रैप के कारोबार में सक्रिय प्रमुख कंपनी रिमझिम इस्पात और उससे जुड़े कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी रविवार को चौथे दिन भी जारी रही. कानपुर, उन्नाव, हमीरपुर, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में कंपनी के मालिक के आवास, कार्यालय और विभिन्न फैक्ट्रियों पर जांच चल रही है. वीडियो देखें