इस खतरनाक जगह पर साइकिल चलाते देख थाम लेंगे अपना दिल, रोंगटे खड़े देगा ये वीडियो
Jul 01, 2021, 10:09 AM IST
इस दुनिया में लोगों के शौक भी काफी अजीबोगरीब हैं. किसी को खतरनाक स्टंट करने का शौक होता है, तो किसी को खतरनाक जगह पर बाइक चलाने का. इस वीडियो को ही देख लीजिए, किस तरह एक शख्स पहाड़ियों के बीच साइकिल चला रहा है. अगर बैलेंस बिगड़ा तो क्या होता आप सोच कर भी घबरा जाएंगे.