New Viral Video: नर्मदा नदी में दिखा चमत्कार, जानकार हाथ जोड़ लेंगे आप
Jun 10, 2023, 21:45 PM IST
Watch Viral Video: जबलपुर की नर्मदा नदी के जिलहरी घाट में अचानक पत्थर नदी में डूबने की जगह तैरने लगा. जैसे ही पत्थर के नदी में तैरने की खबर मिली लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग इस पत्थर को देखकर प्रमाण करने के लिए नदी में उतरने लगे. तैरते हुए पत्थर को देखने, छूने और वीडियो बनाने के लिए होड़ मच गई.