Ram Mandir Ayodhya: जैकी श्रॉफ ने बेटे टाइगर के साथ किए रामलला के दर्शन, देखिये `जग्गू दादा` की भक्ति
Jackie Shroff with Family in Ayodhya: बॉलीवुड के 'जग्गू दादा' भी रामलला के दर्शन के लिए बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ अयोध्या पहुंचे. अभी दो दिन पहले ही जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हुए था जिसमें जैकी मंदिर की सीढ़ियां अपने हाथों से धोकर साफ कर रहे थे.