Jackky Rakul Wedding: दूल्हे राजा तैयार,दुल्हन को भी बस शहनाई का इंतजार
बॉलीवुड डायरेक्टर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की गोवा में शादी होनी है. जैकी भगनानी मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होते हुए स्पॉट हुए. रकुल की शादी को फैमिली भी शादी को तैयार है.गोवा में दोनों की वेडिंग होनी है. रकुल के मम्मी और पापा गोवा रवाना हुए.