VIDEO: जगुआर और मगरमच्छ के बीच घमासान, जीता कौन !
Jan 07, 2021, 13:36 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) वायरल हो रहा है जिसमें जगुआर, मगरमच्छ (Crocodile) पर हमला करता है. दोनों के बीच पानी में जंग होती है. जगुआर पानी में अंदर जाकर मगरमच्छ को बाहर लेकर आता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जगुआर अपने मजबूत जबड़ों में फंसाकर मगरमच्छ को जंगल में ले जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग जगुआर (Jaguar)को खतरों का खिलाड़ी बता रहे हैं.