जगुआर ने 1 सेकेंड में खूंखार मगरमच्छ को बनाया शिकार, देखें Wildlife Video
Dec 11, 2022, 19:54 PM IST
मगरमच्छ (crocodile video) बेहद खूंखार माना जाता है, जो पानी के अंदर बेहद शांत तरीके से आते हुए प्यासे जानवरों को शिकार बना लेता है, लेकिन यहां उल्टा है. वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी (Wildlife Sanctury) का एक वीडियो आया है, जिसमें पेड़ की टहनी पर बैठा एक जगुआर सेकेंड के भीतर पानी के अंदर गोता लगाता है और मगरमच्छ को मुंह में दबोचकर बाहर आता है.