Jalaun: शैतानी शक्ति या कोई शरारत, लोगों ने किया बीते 15 दिनों से पत्थरों की बारिश होने के दावा
Nov 01, 2022, 16:36 PM IST
Jalaun Stone Raining : उत्तर प्रदेश के जालौन में अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. यहां कोंच कोतवाली क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी के लोगों का दावा है कि इलाके में बीते 15 दिनों से रात को पत्थरों की बारिश होती है. और कभी भी इसका कोई ना कोई शिकार हो जाता है. अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं और कई वाहन इसकी चपेट में आ चुके हैं. सोमवार की देर रात कुछ ऐसा ही हादसा हुआ. रात करीब 9 बजे मोहल्लेवासी एक तिराहे पर खड़े हुए थे, तभी पत्थर बरसने लगे जिससे भगदड़ मच गई. लोगों का कहना है कि 15 दिन से रात को आसमान से पत्थर की बारिश होना शुरू हो जाती है. कोई तांत्रिक की हरकत बताता है तो कोई कुछ पर मोहल्ले में इससे दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है लेकिन अभी तक पुलिस भी इस हैरतअंगेज कारनामे का खुलासा नहीं कर सकी है.