जालौन की लंका मीनार में भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी, जानें सालों पुराना इतिहास, देखें Video

Mon, 28 Aug 2023-5:22 pm,

Jalaun Lanka Minar: उत्तर प्रदेश के जालौन में स्थित लंका मीनार को लेकर यह धारणा प्रचलित है कि जाने वाले भाई-बहन पति-पत्नी बन जाते हैं. इसके चलते यहां भाई-बहन के एक साथ जाने पर मनाही है. दरअसल, मीनार के ऊपर जाने के लिए सात परिक्रमाओं को पूरा करना पड़ता है, जिसे भाई-बहन नहीं कर सकते. यही कारण है कि मीनार के ऊपर भाई-बहनों का एक साथ जाना मना है. सालों से लोग इस मान्यता को मानते आ रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link