जालौन में बच्चे को लेकर मायके ससुराल वालों में चली तलवार, देखें VIDEO
Nov 04, 2022, 22:36 PM IST
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के मगराया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स अपने बच्चे को लेने ससुराल पहुंच गया. यहां शख्स का ससुरालीजनों से विवाद हो गया. इसके बाद शख्स ने अपने साले के सिर पर तलवार से हमला कर दिया. घायल को उरई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि शख्स का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस पर पत्नी नौ साल के बच्चे के साथ मायके चली आई थी. अब जब शख्स अपने बच्चे को लेने ससुराल पहुंचा तो वहां उसका पत्नी और ससुरालीजनों ने बच्चे को ले जाने से मना कर दिया. बस इसी बात को लेकर शख्स ने तलवार से हमला कर दिया.