Jalaun: कहीं और प्यार की पींगे बढ़ाता था पति, पत्नी ने सरेआम पुलिस के सामने पति को धूना
Oct 20, 2022, 19:18 PM IST
Wife Beat Man On Road Video Viral: जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के बाहर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक पत्नी अपने पति को सड़क पर चप्पलों से पीटने लगी. पति बचने की कोशिश कर रहा था लेकिन पत्नी ने उसको ऐसे पकड़ा कि छोड़ा ही नहीं. मौके पर पुलिस भी खड़ी थी लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही और राहगीर तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे. जानकारी के मुताबिक पति के अवैध संबंध थे जिन से परेशान होकर पत्नी ने पति की पिटाई की.