Jalaun Video: पिता को लात-घूंसों से पीटते कलयुगी बेटे का वीडियो वायरल, सुरक्षा गार्डों ने बचाई जान
Jalaun Video: जालौन जिले के उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर कलयुगी बेटे की करतूत ने लोगों को हैरान कर दिया. पिता अपने बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आया था, लेकिन किसी बात पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बेटे ने पिता पर लात-घूंसों से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव करते हुए पिता को बचाया. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.