Jalaun: शराबियों ने महिला को छेड़ा तो महिला ने डंडे से जमकर कर दी धुनाई
Sep 30, 2022, 09:58 AM IST
Jalaun Viral Video: जालौन में शराबियों का High Voltage Drama देखने को मिला, यहां जब शराबियों ने एक महिला को छेड़ा तो महिला ने डंडों से उनकी जमकर धुनाई कर दी. हैरत की बात यह है कि यह घटना कोतवाली के पास हुई लेकिन फिर भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के शहीद भगत सिंह चौराहा स्थित बल्ले सरदार होटल की है.