Seema Haider: आशिक ला देते है चांद तोड़कर...सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बना गाना वायरल: Video
Jul 30, 2023, 22:45 PM IST
Seema-Sachin: सीमा और सचिन की प्रेम कहानीi किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है. ऐसे में इनकी कहानी में थोड़ा गाने-बजाने का तड़का तो लाजिमी है. इसी को ध्यान में रखते हुए जालौन की एक महिला ने गाना गया है. आशिक ला देते हैं चांद तोड़कर. यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सुने ये गाना. Watch Video