हाईवे पर फुटबॉल की तरह गिरते पत्थरों से हाहाकार, जान बचाने को भागे लोग वीडियो वायरल
National Highway Viral Video : हाईवे पर गिरते पत्थरों से हाहाकार मच गया. जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे पर अचानक पहाड़ से गिरने लगे पत्थर. धड़ाधड़ गिरते पत्थरों से भागने लोग. फुटबॉल की गेंद की तरह एक पत्थर भीड़ में आया. चिल्लाते हुए भागने लगे लोग.