MLA Irfan Ansari: सिलाई मशीन चलाते दिखे विधायक जी, वीडियो हो रहा वायरल
Jamtara MLA Irfan Anasari Viral Video: जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी अक्सर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों गाय दूहते नजर आए थे तो अब उनका सिलाई मशीन चलाकर टेलर वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जब विधायक जी से सिलाई मशीन चलाने की वजह से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उनके हमारे पूर्वज सिलाई मशीन चलाकर गुजर बसर किया करते थे और आज मैं भी कपड़े सिल रहा हूं.