Kanha Jhanki and Bansuri Decoration: ऐसे कान्हा की झांकी सजाकर पूजा करने से दूर होते हैं घर के वास्तु दोष

Fri, 19 Aug 2022-8:45 am,

Janmashtami 2022 Decoration Ideas : देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी धूमधाम से चल रही है. कुछ लोगों ने तो कान्हा जी की झांकी सजाना शुरू भी कर दिया है. पंचांग के अनुसार इस बार जन्माष्टमी तिथि 2 दिन है कुछ लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहे हैं तो कुछ लोग 19 अगस्त को. जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लोग अपने घरों में कान्हा जी की झांकी तैयार करते हैं. झांकी में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की प्रतिमा या चित्र लगाते हैं. कान्हा जी को उनकी सबसे प्रिय वस्तु बांसुरी अर्पित करते हैं. पूरे दिन व्रत रखकर मध्यरात्रि को उनकी पूजा करते हैं. पूजा के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी के अगले दिन कान्हा जी जी को अर्पित की गई बांसुरी को घर की पूर्व दीवार पर तिरछी लगाने से घर के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. घर में कान्हा जी की झांकी सजाने से परिवार में रूठी खुशहाली वापस आ जाती है. घर में ईशान कोण में कान्हा जी की झांकी बनाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बांसुरी को घर में रखने से ना केवल शुभ होता है बल्कि इससे शांति भी आती है. घर का सारा वास्तु दोष समाप्त हो जाता है. मान्यता है कि जन्माष्टमी व्रत रखने और कान्हा जी की पूजा करने से संतान की चाह रखने वालों को संतान सुख की प्राप्ति होती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link