Shweta Rastogi: रामानंद सागर के श्री कृष्णा सीरियल की राधा को देख चौंक जाएंगे आप, राधा रानी से बन गई ग्लैमरस क्वीन...
Aug 18, 2022, 16:45 PM IST
Shweta Rastogi: दूरदर्शन पर एयर हुई रामानंद सागर की फेमस माइथोलॉजिकल सीरीज श्री कृष्णा तो सभी को याद ही होगी. इस सीरियल को लॉकडाउन के वक़्त भी एक बार फिर दर्शकों के बीच लाया गया था. इस श्री कृष्णा के हर एक किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी ख़ास पहचान बनाई है. आज भी लोग उन्हें महज़ किरदार नहीं भगवान के रूप में ही पूजते हैं. इस सीरियल में बड़ी राधा का किरदार रेशमा मोदी ने निभाया था. तो वहीं छोटी राधा के किरदार में श्वेता रस्तोगी ने कई लोगों का दिल जीता था तो आज हम आपको उन छोटी राधा यानी श्वेता रस्तोगी के बारे में ही कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं और दिखाते हैं इनकी ताजा तस्वीरें जिन्हें देख कर आप चौंक जाएंगे...