Janmashtami 2023: मिनटों में बना दी कान्हा को टोकरी में ले जाते वासुदेव की मूर्ति, जन्माष्टमी पर दुनियाभर में वीडियो वायरल
Miniature of Just Born Kanha: जन्माष्टमी के अवसर पर सोशल मीडिया पर नन्हे कान्हा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्ही वीडियो में से एक नन्हे कान्हा को वासुकी की छत्रछाया में टोकरी में ले जाते वासुदेव का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक हजारों लाखों लोग देख चुके हैं. और कलाकार की कलाकारी की तारीफ कर रहे हैं.