Janupur Video: जौनपुर में एंबुलेंस में तड़पती रही मां, बेटों में जमीन के चंद टुकड़ों के लिए सड़क पर होती रही `जंग`
Jan 30, 2025, 16:02 PM IST
Janupur Video: जौनपुर में दो भाइयों में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मां एम्बुलेंस में तड़पती रही और बेटे जमीन के चंद टुकड़ों के लिए सड़क पर लड़ते रहे. एक भाई का आरोप में मां की दवा के लिए मै रुपये भेजता हूं और बड़े भाई ने सारी जमीन वसीयत कराई है. पूरा मामला लाइनरबाजार थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का है. देखें वीडियो...