Shinzo Abe and PM Modi Friendship: पीएम मोदी और शिंजो आबे की दोस्ती नहीं भूल सकती दुनिया, वाराणसी का गंगा घाट बना था गवाह

Jul 08, 2022, 14:48 PM IST

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को शुक्रवार को एक भाषण कार्यक्रम के दौरान सीने में गोली मार दी गई. शिंजो आबे पर जानलेवा हमले से भारत को भी गहरा धक्का लगा है, क्योंकि शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्तों में से एक हैं. दोनों की जब भी मुलाकात होती थी एक अलग ही गर्मजोशी देखने को मिलती थी. दिसंबर 2015 में भारत दौरे पर आए शिंजो आबे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी भ्रमण के लिए लेकर गए थे. दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने यहां गंगा आरती की थी. शिंजो आबे को भारतीय संस्कृति से कितना लगाव है उस वक्त पूरे देश ने देखा था. इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे को अपने हाथों भगवद् गीता भेंट की थी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link