क्रिकेटर Jasprit Bumrah का नन्हा सा फैन, सही नाम बोलने की कर रहा कितनी कोशिश! देखें Cute Video
Jul 07, 2022, 14:56 PM IST
एक मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को चीयर करने वाले छोटे क्रिकेट फैन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह 2020-21 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के एडिलेड ओवल टेस्ट मैच का वीडियो है. राजस्थान रॉयल्स ने इसे दोबारा शेयर किया, जिसके बाद से यह वीडियो फिर वायरल हो गया है. वीडियो में नन्हा फैन 'बुमराहह बुमराह' के नारे लगाता दिख रहा है. साथ ही नाम ठीक से बोलने की कोशिश करते हुए भी.