17 साल की सेजल बनीं डीएम, जौनपुर की टॉपर छात्रा ने कलेक्टर बनते ही दिखाए तेवर
Jaunpur Viral Video: यूपी बोर्ड की 12वीं की टॉपर रहीं सेजल गुप्ता को एक दिन के लिए डीएम बनाया गया. सेजल गुप्ता डीएम की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं. सेजल गुप्ता इंजीनियरिंक की तैयारी कर रही हैं. वह आईएएस बनना चाहती हैं. ऐसे में जौनपुर के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कुटीर चक्के इंटर कॉलेज की छात्रा रहीं सेजल गुप्ता को एक दिन के लिए डीएम बनाया. सेजल गुप्ता को जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठा देख लोग चौंक गए.