Jaunpur News: 19 साल पुराने श्रमजीवी ब्लास्ट केस में आया फैसला, कोर्ट ने नफीकुल और हेलालुद्दीन को सुनाई फांसी की सजा
Jaunpur News: 2005 में श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में हुए बॉम्ब ब्लास्ट मामले में जौनपुर की अदालत ने फैसला सुना दिया है. अदालत ने इस मामले में नफीकुल और हेलालुद्दीन को फांसी की सजा सुनाई है.