Jaunpur Video: जमीनी विवाद में भिड़ीं महिलाएं, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूसे और कुर्सियां
Jaunpur Video: यूपी के जौनपुर में मछली शहर थाना क्षेत्र के कस्बे में जमीन विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट होने लगी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ने थाने पर लिखित तहरीर देकर केस दर्ज कर करने की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने थाने से महिला को गाली गलौज देकर भागने का और सुनाई न होने पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि थाने पर सुनाई नहीं हुई. महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं पीड़ित महिला नीतू देवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि थाने की कई बार चक्कर लगा चुकी लेकिन पुलिस गाली गलौज देकर मुझे वहां से भगा देती है. इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ मछलीशहर गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मछलीशहर अन्तर्गत दो पक्ष की महिलाओं के बीच आपस में मारपीट हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग करने के मामले चालन किया गया था और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.