Badaun Double Murder Case: 2 मासूम, 1 कातिल और अनगिनत सवाल ! दोहरे हत्याकांड का जावेद खोलेगा राज?
Badaun Double Murder Case: बदायूं में दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है, लेकिन हत्या की वजह अभी भी पहेली बनी हुई है. हत्या की गुत्थी सुलझने के बजाए और उलझती जा रही है. कई सवाल भी अब सामने आ रहे हैं क्योंकि साजिद एनकाउंटर में मारा गया और जावेद फरार है.