सीमा हैदर के बाद भारत आई जावेरिया, देखें कोलकाता के समीर से कैसे हुआ प्यार
Javeria Sameer Love Story: सीमा हैदर के बाद अंजू और जावेरिया खानुम की लव स्टोरी चर्चा में है. कराची की जावेरिया खानुम को कोलकाता के समीर से प्यार हो गया. जावेरिया बीते पांच साल से समीर के साथ रिलेशनशिप में है. दोनों को प्यार कैसे हुआ देखिए पूरी लव स्टोरी.