तुनकमिजाज जया बच्चन चेयरमैन पर भड़कीं तो राज्यसभा में मचा हंगामा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने जया अमिताभ बच्चन कहा तो वो भड़क गईं. बोली, माफ कीजिएगा आपका टोन ठीक नहीं है. मैं सेलेब्रिटी हूं, हावभाव और एक्सप्रेशन समझती हूं. सभापति ने कहा, यहां हर व्यक्ति की गरिमा है. उन्होंने कहा कि यहां कोई कलाकार है, कोई प्रोफेसर तो कुछ और