जब पीएम मोदी ने बुढ़ापे पर जया किशोरी से पूछा सवाल, कथावाचिका की हाजिरजवाबी पर गूंजी तालियां
National Creators Awards: दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय रचनाकार पुस्कार का अयोजान हुआ. इस आयोजन में पीएम मोदी ने 20 विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग यूट्यूबर्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया. प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी को सामाजिक बदलाव लाने की श्रेणी में National Creators Award से सम्मानित किया गया.