जयाप्रदा को इलाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गैर जमानती वारंट रद्द करने की अर्जी खारिज
Arrest Warrant on Jayaprada: अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुए गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने से इनकार कर दिया है. जयाप्रदा ने इस वारंट को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी. बता दें कि जयाप्रदा के खिलाफ ये वारंट आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने पर जारी किया गया था.