Jaimala Viral Video: जयमाला पर दुल्हन को कई बार गले लगा, फूट-फूट कर रोने लगा दूल्हा
Oct 22, 2022, 10:27 AM IST
Jaymala Viral Video: कभी-कभी खुशी जब हद से ज्यादा मिल जाए तो वह आंखों के रास्ते आंसू बनकर छलकने लगती है. ऐसा ही कुछ हुआ है इस वीडियो में. जब एक शख्स की उसी लड़की से शादी हुई जिससे वह प्यार करता था तो उसके गले में जयमाला डालने के बाद उसे कई बार गले लगा फूट-फूट कर रोने लगा. इस पूरे जयमाला कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.