JCB का टायर बदल रहे थे मैकेनिक, तभी हुआ जोरदार धमाका, देखें वीडियो
Viral Video: ज्यातार दुर्घटनाएं लापरवाही की वजह से होती हैं. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए दो मजदूर जेसीबी का टायर बदल रहे थे, लेकिन शायद टायर में ज्यादा हवा भरे जाने की वजह से वो तोप के गोले की तरह पहिया से निकल भागा. गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.