छह साल से जेई भर्ती पूरी होने का इंतजार, सैकड़ों अभ्यर्थियों का सीएम आवास के पास जोरदार प्रदर्शन
लखनऊ में जेई 2018 के अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर लगी पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने से रोका और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया. अभ्यर्थियों ने जेई 2018 भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग की. कहा 6 साल बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.