Video: झांसी दो कारों की सीधी टक्कर, बाइक सवार हवा में उछला, घटना CCTV में कैद
प्रदीप कुमार राघव Sat, 30 Nov 2024-11:17 pm,
Jhansi/Abdul Sattar: झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के झोकन बाग स्थित गुरुद्वारे के सामने तेज रफ्तार कर ने सामने से आ रही दूसरी कार में जोरदार टक्कर मार दी. इसी दौरान पीछे चल रहा है बाइक सवार कार से टकराकर हवा में उछल गया. इस घटना में एक बच्चा व महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना में दोनों कारों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.