Video: झांसी में पार्लर में दुल्हन की हत्या मामले में नया वीडियो सामने आया, भागता दिखा हत्यारा
Jhansi Bride Murder Case: झांसी में पार्लर में दुल्हन की हत्या के मामले में एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दुल्हन की हत्या करने के बाद आरोपी युवक भागता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में 23 जून की रात करीब पौन दस बजे पार्लर के अंदर मैकअप कराकर सज धज रही दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.