Watch Video: झांसी में शराबी महिला ने बीच सड़क पर युवक को पीटा, जानिए पूरा मामला?
Aug 13, 2022, 03:27 AM IST
क्या हो जब सरेआम कुछ महिलाएं एक युवक की पिटाई करें और उसके कपड़े फाड़ने लगें. वहीं, आस-पास मौजूद लोग बचाने के बजाए तमाशबीन बन देखते रहें. सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं एक युवक के खींचतान करती नजर आ रही हैं. वजह चाहे जो भी हो, सड़क पर ये हाई वोल्टेज ड्रामा घंटो तक चलता रहा. वहां, मौजूद किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो अब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो झांसी का है. दरअसल, झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के जेल चौराहा के पास शराबी महिलाओं ने एक युवक की सरेआम जमकर पिटाई की है. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं अनैतिक कारोबार करने वाली हैं. सडक किनारे खड़ी होकर महिलाएं अपने दलाल का इंतजार कर रही थीं, तभी एक युवक आया और महिलाओं से कुछ कहने लगा. इसी बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते महिला और उसके साथियों ने युवक को पकड़ कर बेरहमी से जमकर धुनाई की, जब इतने से भी दिल नहीं भरा तो महिला ने युवक को जमीन में पटक कर पिटाई की. जिसके बाद उसके कपड़े भी फाड़ दिए. देखें वीडियो...