जन्मदिन पार्टी में तलवार से काटे गए केक, तमंचे से युवकों ने फायरिंग कर मनाया जश्न
May 16, 2023, 12:27 PM IST
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा मोहल्ले का एक ऐसा वीडियो सामने आया जहां जन्मदिन पार्टी में तलवार से कई केक रख कर काटे जा रहे हैं. इसके बाद फिर तमंचे से फायरिंग करके जन्मदिन पार्टी का जश्न मनाया गया. वायरल हो रहा वीडियो में कई लोग दिखाई दे रहे हैं. झांसी शहर में ये वीडियो एक चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि वीडियो कितने दिन पुराना है और यह जन्मदिन की पार्टी मनाने वाले कौन-कौन लोग हैं...