मुख्यमंत्री जी सुनिए मेरी बात, `कोई प्लेयर 10 सालों तक मेहनत करें और उसके साथ ऐसा हो..` दीपशिखा ने बयां की पीड़ा
Dec 27, 2022, 10:54 AM IST
झांसी/अब्दुल सत्तार: मलखंभ की नेशनल प्लेयर दीपशिखा कुशवाहा ने अपने 2 कोचों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपशिखा ने आरोपों का वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने वीडियो में कहा, "खेला इंडिया की प्राइजमनी का कोच ने आधा हिस्सा मांगा था. मना करने पर मुझे हरवा दिया गया, क्योंकि मैच में कोच ही रेफरी थे. दीपशिखा का कहना है कि वो इन सबसे इतना परेशान हो गई कि खेल का अभ्यास करना ही छोड़ दिया था. हाल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मुझे कॉलेज की टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया. खिलाड़ी इतना टूट गई कि उसने अपने जीते हुए मेडलों को तोड़ डाला.