Jhansi Jail Video: जेल में कैद महिलाएं मनाएंगी करवा चौथ, पतियों के लिए रखेंगी व्रत
Jhansi Video: झांसी जिला जेल में बंद महिला बंदी भी करवा चौथ का पर्व मनाएंगी. वे अपने पतियों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखेंगी. जेल में 8 महिलाएं व्रत रखेंगी, जिनमें से 2 महिलाएं ऐसी हैं जिनके पति भी जेल में बंद हैं. उनके लिए विशेष मुलाकात का प्रबंध किया गया है, जहां वे चांद के दर्शन के बाद पूजा कर सकेंगी. जेल प्रशासन ने व्रत से जुड़ी सारी आवश्यक वस्तुएं जैसे करवा, चलनी और पूजन सामग्री उपलब्ध कराई है. जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता के अनुसार, त्योहारों पर कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है.