Jhansi viral video: चंडीगढ़ की लड़की हूं..` होटल आने के ऑफर पर युवती ने बरसाए दनादन थप्पड़, वीडियो वायरल
Jhansi viral video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती एक युवक को थप्पड़ मारते हुए देखी जा रही है. वीडियो में दावा किया गया है कि युवक ने युवती को अश्लील मैसेज भेजकर होटल में बुलाने का ऑफर दिया था, जिसके जवाब में युवती ने उसे सबक सिखाते हुए थप्पड़ मारा और वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. युवती ने वीडियो में युवक से सवाल किया कि उसने ऐसे मैसेज क्यों किए और कहा कि वह चंडीगढ़ की रहने वाली है और ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करती. पुलिस ने इस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और संबंधित थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.