झांसी: इश्क में क्या-क्या न बना बेचारा! बुर्का पहनकर पार्क में टहल रहा था युवक, फिर...
Sep 13, 2022, 15:45 PM IST
Jhansi Man wearing Burqa: झांसी के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए महिला का रूप धारण कर बुर्का पहन कर पहुंचा. काफी देर तक इधर-उधर टहलता रहा, लेकिन उसकी प्रेमिका नहीं आई. वहीं, पार्क में सुरक्षा के लिए लगाई गई महिला सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ और उसकी चाल ढाल देखकर थाना पुलिस को सूचना दी गई. फिर देखें क्या हुआ...