Jhansi Viral Video: हाइवे पर मची देसी घी के पैकेट लूटने की होड़, देखिए थैले और बोरियों में कैसे भरकर भागे लोग?
Jhansi Viral Video: झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में खड़े ट्रक में भरे घी के पैकेट सड़क पर फैल गए. जिसके बाद ट्रक के पास से गुजर रहे लोग घी के पैकेट उठाकर भागने लगे. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखिए किस तरह लोग ट्रक में से निकाल कर थैले और बोरियों में भरकर घी के पैकेट ले जा रहे हैं?