आवारा जानवरों से काटने का ही नहीं इस बात का भी होता है खतरा, बाइक चलाने वाले जरूर देखें वीडियो
Jind Accident CCTV Video: जींद में आवारा जानवार की वजह से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां सड़क पर एक बाइक के आगे अचानक आवारा जानवर आ गया जिसकी वजह से बाइक सवार गिर गया और पीछे से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गया. इसके बाद गाड़ी बाइक वाले को दूर तक खसीट कर ले गई. खुशकिस्मती इस बात की रही है बाइक वाले की जान बच गई, उसे बस कुछ चोटें आईं हैं.