Varanasi Video: संतान की लंबी आयु के लिए जितिया व्रत पर बनारस के घाटों पर उमड़ी भीड़
जीवित्पुत्रिका पर मां पुत्र की मान्यता को लेकर वाराणसी के घाटों और मंदिरों श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. मां और संतान के प्रेम का प्रतीक जीवित्पुत्रिका यानी जितिया व्रत माना जाता है. महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर संतान के दीर्घायु की कामना की. वाराणसी के लक्ष्मीकुंड समेत विभिन्न लक्ष्मी मंदिरों में आराधना की गई. मां लक्ष्मी की विशेष पूजा कर परिवार के लिए कामना की गई.