Holi 2023: यहां ऐसे मनाई गई होली , चप्पल-जूते मारकर दिया बड़ो ने आशीर्वाद
Mar 08, 2023, 18:45 PM IST
Holi 2023: देश भर में बुधवार यानि आज होली की धूम है. लोग रंग लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. वहीं, देश के कुछ हिस्सों में इस त्योहार को रंग नहीं, बल्कि कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मथुरा के बछगांव में आज लोगों ने जूता मार होली खेली. घर के बड़े लोगों ने अपने से छोटों को चप्पल और जूता मारकर आशीर्वाद दिया.