Joshimath: जोशीमठ में भू-धंसाव का दायरा बढ़ा,आपदा कंट्रोल रूम में भी पड़ी दरारें, देखिए ताजा तस्वीरें
Jan 24, 2023, 18:00 PM IST
Joshimath: जोशीमठ में हालात सामान्य होते नजर नहीं आ रहे हैं. देवभूमि की इस आपदा पर सीएम धामी जायजा लिया. बतादें कि अबतक जोशीमठ में कुल 863 मकानों में दरार आईं है. प्रशासन अब तक 275 परिवारों को शिफ्ट करा चुका है. जानिए पूरी रिपोर्ट.