Joshimath: क्या NTPC की टनल परियोजना है जोशीमठ के हालात के लिए जिम्मेदार, जानिए पूरी कहानी
Jan 11, 2023, 19:54 PM IST
Joshimath:उत्तराखंड में जोशीमठ में भू-धंसाव की खबरें पिछले एक हफ्ते से सुर्खियां बटोर रही हैं. बद्रीनाथ धाम के रास्ते में पड़ने वाले इस पवित्र शहर में 678 इमारतों को असुरक्षित घोषित किया है और 82 परिवारों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है . इसी बीच जोशीमठ के हालात का कनेक्शन NTPC के तपोवन विष्णु परियोजना से जोड़ा जा रहा है. पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.